रूपझिर-बड़ागांव के बीच बनने वाले बसाटा नाला पुल दो वर्षों में पूर्ण नहीं हो सका

Basata Nala bridge to be built between Rupjhir-Badagaon could not be completed in two years
रूपझिर-बड़ागांव के बीच बनने वाले बसाटा नाला पुल दो वर्षों में पूर्ण नहीं हो सका
पन्ना रूपझिर-बड़ागांव के बीच बनने वाले बसाटा नाला पुल दो वर्षों में पूर्ण नहीं हो सका

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। रैपुरा तहसील मुख्यालय से सटे रूपझिर-बड़ागांव के बीच पडऩे वाले नाला में पुल का निर्माण न होने से लोग परेशान हैं। दरअसल प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत रैपुरा से मड़वा तक सडक़ बनाने का कार्य सितंबर 2020 में प्रारंभ हुआ था। जिसमे आने वाले इस बॉक्स कलवर्ट पुलिया का कार्य भी प्रारंभ हुआ था पर विगत वर्षो में अभी तक पूर्ण नहीं हो सका। पिछली बारिश में तहसील मुख्यालय से लगे लगभग आठ ग्रामों का सीधा संपर्क टूट गया था। इसकी वजह थी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे पुलिया निर्माण में पुरानी पुलिया का क्षतिग्रस्त हो जाना। पुलिया न होने की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चो को ज्यादा किराया देकर 10 किलोमीटर चक्कर काटकर आना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त पुलिया को ना तो सुरक्षित आवागमन के लिए सुधार कार्य किया गया न ही पुल का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
सितंबर 2021 में पूरा होना था कार्य
निर्माणाधीन पुलिया के पास लगे बोर्ड पर लिखी जानकारी के अनुसार पुल के निर्माण को सितंबर 2021 में पूर्ण होना था पर यह 10 माह बाद भी अधूरा पड़ा है। इसी मार्ग पर बनाई गई कई पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिन पर गिट्टी डाल कर खाना पूर्ति की गई है। लोगो के लिए यह किसी दुर्घटना के आमंत्रण से कम नहीं है।

Created On :   1 Aug 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story