ई.दक्ष केन्द्र में बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू

Basic computer training started in E.Daksh center
ई.दक्ष केन्द्र में बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू
पन्ना ई.दक्ष केन्द्र में बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय सेवकों को ई.गवर्नेंस एवं सूचना प्रोद्योगिकी में दक्षता संवर्धन के लिए धर्मसागर तालाब के निकट स्थित यादवेन्द्र क्लब परिसर में स्थापित ई-दक्ष केन्द्र में दो बैच में पूर्ण दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक 13 कार्यालयीन दिवस का निर्धारित है। इस दौरान शासकीय सेवकों को बेसिक कम्प्यूटर, इंटरनेट एवं ईमेल, भीम तथा यूनिक कोड के बारे में अवगत कराया जाएगा। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 3 मार्च से शुरू हो गया है। यह आगामी 22 मार्च तक संचालित होगा। जबकि दूसरे बैच का प्रशिक्षण 24 मार्च से 11 अप्रैल तक होगा। प्रत्येक बैच में 20-20 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं।

Created On :   7 March 2022 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story