बुनियादी साक्षरता मूल्याकंन परीक्षा आज

basic literacy assessment test today
बुनियादी साक्षरता मूल्याकंन परीक्षा आज
पन्ना बुनियादी साक्षरता मूल्याकंन परीक्षा आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संचालक  राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में दिनांक २६ मार्च २०२२ को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजन समन्वयक ने बताया कि परीक्षा में चिन्हित किये गये नव साक्षरों को अक्षर ज्ञान,अंक ज्ञान के लिये परीक्षा में शामिल किया जाना है। पूर्व में ऐसे नव साक्षर जिन्होनें अंतरिम मूल्याकंन में सफलता अर्जित की है किन्तु कोई प्रमाण पत्र नही मिला है ऐसे नव साक्षर भी परीक्षा में शामिल होगें। परीक्षा जिले के समस्त बसाहटो में स्थित शासकीय शालाओं में आयोजित होगी। दिनांक २६ मार्च को आयोजित परीक्षा के लिये १५४४४ नव साक्षर नामाकिंत है। सभी नामाकिंत नव साक्षरों  से परीक्षा में शामिल होने की अपील की गई है।  

Created On :   26 March 2022 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story