जपं पवई अध्यक्ष द्वारा दिव्यांगजनो को वितरित की गई बैटरी चलित साइकिल

Battery operated cycle distributed by the President of Powai to Divyangjan
जपं पवई अध्यक्ष द्वारा दिव्यांगजनो को वितरित की गई बैटरी चलित साइकिल
पन्ना जपं पवई अध्यक्ष द्वारा दिव्यांगजनो को वितरित की गई बैटरी चलित साइकिल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जनपद पंचायत अध्यक्ष पवई मोहनी मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत पवई में दिव्यांगजनों को बैटरी वाली साइकिल वितरित की गई। इस उपलक्ष्य में जनपद पंचायत सीईओ भागीरथ प्रसाद तिवारी, जनपद सदस्य कमलेश तिवारी, हक्की बाई राजपूत टाई, कमलेश पाण्डेय पड़रिया, बड़े राजा बिरसिंहपुर, रमेश विश्वकर्मा टिकरिया एवं जनपद पंचायत क्षेत्र के आमजन उपस्थित रहे।  

Created On :   23 Aug 2022 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story