- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केंद्र की योजना जनता तक पहुंचाएं...
केंद्र की योजना जनता तक पहुंचाएं बूथ कार्यकर्ता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील की 8 पंचायत समिति में से येरखेड़ा पंचायत समिति के बूथ वॉरियर्स की सभा शुक्रवार को सिंहासन हनुमान मंदिर सभागृह तेलीपुरा, येरखेड़ा में आयोजित की गई। केंद्र सरकार की योजनाएं सभी लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा बूथ कार्यकर्ताओं को लेने का आह्वान बावनकुले ने किया। जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए निधि की घोषणा की जाएगी। इसका लाभ जरूरतमंद खिलाड़ियों को दिलाते हुए उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास करें, चाहे वो किसी भी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित हो। नागरिकों के घर-घर जाकर संपर्क करते हुए केंद्र की योजना से अवगत करने का जिम्मा बूथ वॉरियर्स निभाएं।
सभा में पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर, प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा कार्यकारिणी के संकेत बावनकुले, जिप सदस्य मोहन माकड़े, पूर्व जिप सदस्य अनिल निधान, येरखेड़ा की सरपंच मंगला कारेमोरे, पंस सभापति उमेश रडके, युवा माेर्चा के कपिल गायधने, कमल यादव, येरखेड़ा के पूर्व सरपंच मनीष कारेमोरे आदि उपस्थित थे।
Created On :   22 Aug 2021 3:30 PM IST