- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बाजारगांव पेपर मिल ने रक्षित वन...
बाजारगांव पेपर मिल ने रक्षित वन भूमि पर किया अतिक्रमण, होगी जांच
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-अमरावती राजमार्ग पर नागपुर से 32 किमी दूर पाचनवरी शिवार में स्थित बाजारगांव पेपर मिल संचालकों द्वारा संरक्षित वन जमीन पर कब्जा किया है। वन अधिनियमों को ताक पर रखकर संरक्षित वन भूमि पर पेपर मिल के उपयोग के लिए अवैध भवन निर्माण किया गया है।
अवैध निर्माणकार्य की शिकायत कलमेश्वर के वन अधिकारी कार्यालय में करने पर तत्कालीन वन परिक्षेत्र अधिकारी गावंडे ने घटनास्थल की जांच की थी। संरक्षित वन भूमि पर किए गए अवैध निर्माणकार्य के लिए वन विभाग द्वारा कलमेश्वर वन परिक्षेत्र के बाजारगांव उपवनपरिक्षेत्र के पाचनवरी वन कक्ष-148 के वन कक्ष सर्वे नं.-31/46 में 110×30 मीटर क्षेत्र पर किए गए अतिक्रमण के विषय में 31 जुलाई-2019 को पेपर मिल संचालक जयप्रकाश एन. अग्रवाल के खिलाफ पीओआर दाखिल करने की जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी अर्चना नौकरकर ने दी है।
अतिक्रमित जगह को खाली करने का नोटिस वन अधिकारी द्वारा दिया गया है। इस प्रकरण की आगे की कार्रवाई उप-विभागीय वन अधिकारी के कार्यालय भेजी गई है। यह जानकारी कलमेश्वर वनपरिक्षेत्र अधिकारी अर्चना नौकरकर ने दी है। उपविभागीय वन अधिकारी प्र. पालवे ने बताया कि, बाजारगांव के पेपर मिल संचालकों द्वारा संरक्षित वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण के विषय में अतिक्रमित भूमि खाली करवाने की कार्रवाई के लिए संबधित संचालक को नोटिस दिया गया है। विभागीय वन अधिकारी प्रभुनाथ शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्रवाई जारी है।
प्रदूषण से किसान परेशान
पाचनवरी सीमा के बाजारगांव समीप इस पेपर मिल द्वारा बड़े पैमाने में वायु प्रदूषण फैलाने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से करने की जानकारी नागरिकों ने दी है। पेपर मिल में परंपरागत ईंधन का उपयोग कर पेपर मिल चलाई जा रही है, जबकि पेपर मिलों को परंपरागत ईंधन के बजाय सीएनजी तथा पीएनजी जैसे क्लिनर ईंधन का प्रयोग कर पेपर मिल संचालित करना चाहिए। इस ओर हरित ट्रिब्यूनल तथा राज्य तथा विभागीय प्रदूषण मंडल द्वारा कार्रवाई की मांग भी स्थानीय नागरिकों ने की है।
प्रदूषण नियंत्रण नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिली हैं
बाजारगांव पेपर मिल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें मिली हैं। जिसकी जांच की जाएगी। बाजारगांव पेपर मिल में इसके पूर्व भी कार्रवाई की गई थी।
-हेमा देशपांडे, अधिकारी, प्रदूषण मंडल
मोबाइल नंबर देने से किया इंकार
बाजारगांव पेपर मिल के संचालक से अवैध अतिक्रमण के विषय में जानकारी जानना चाही, लेकिन यहां के हर्षल तिमाने, इकाई संचालक ने बताया कि, इस विषय में मालिक जे.पी. अग्रवाल ही बता सकेंगे। मालिक का मोबाइल क्रमांक मांगने पर संबधित पेपर मिल अधिकारी ने मालिक का नंबर देने से इंकार कर दिया।
Created On :   18 Dec 2019 11:51 AM IST