हल्की सर्दी-खांसी और बदन दर्द है तो सावधान हो जाइए

Be careful if you have mild cold, cough and body pain
हल्की सर्दी-खांसी और बदन दर्द है तो सावधान हो जाइए
हल्की सर्दी-खांसी और बदन दर्द है तो सावधान हो जाइए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौसम के साथ ही कोरोना के लक्षण ने भी करवट ले ली है। वर्तमान में जिस तरह मौसम बदला है, उसी तरह कोरोना का लक्षण भी बदल गया है। पिछले कुछ दिनों में जो मरीज सामने आए हैं, अधिकतर में बुखार के लक्षण न के बराबर है। हल्की सर्दी-खांसी के मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। शहर में करीब 60-70 प्रतिशत मरीज ऐसे मिले हैं, जिन्हें बुखार नहीं था। इससे साफ है कि सर्दी-खांसी वाले मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है। अगर बुखार नहीं भी है तो एहतियाती तौर पर अपनी जांच जरूर करा लें। दूसरी लहर की आशंका के चलते प्रशासन ने भी जांच पर जोर देना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे जांच की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

रोजाना करीब 300-500 के बीच में नए संक्रमित मिल रहे हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें रोजाना करीब 150 से ज्यादा मरीज मेडिकल अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। साथ ही, करीब 100 मरीज मेयो अस्पताल में भर्ती किए जा रहे हैं। करीब 60 से 70 प्रतिशत मरीजों में बुखार के लक्षण नहीं हैं। मरीजों को केवल सर्दी-खांसी के लक्षण अधिक नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही जांच करने पर करीब 10 प्रतिशत मरीजों के फेफड़े में संक्रमण की समस्या है। 

 

Created On :   29 Nov 2020 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story