सावधान... जलाशयों से दूर रहें, मगरमच्छ हमला कर सकते हैं

सावधान... जलाशयों से दूर रहें, मगरमच्छ हमला कर सकते हैं
सावधान... जलाशयों से दूर रहें, मगरमच्छ हमला कर सकते हैं

 डिजिटल डेस्के जबलपुर । सावधान... लगातार बारिश होने के कारण परियट और बिलपुरा जलाशयों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, पुल-पुलिया में पानी का ओवरफ्लो शुरू हो गया है, सभी लोग सतर्क रहें, अपने पालतू पशुओं को भी यहाँ से दूर रखें क्योंकि मगरमच्छ हमला कर सकते हैं। परियट और बिलपुरा तालाबों से लगे ग्रामीण इलाकों में वन विभाग ने इस तरह की मुनादी पिटवाते हुए अलर्ट जारी किया। डीएफओ रविन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि परियट और बिलपुरा के तालाबों में मगरमच्छ काफी संख्या में हैं। हर साल बारिश के मौसम में इन जलाशयों से लगे नालों पर बने पुल-पुलियों में पानी बढ़ते ही मगरमच्छ किनारे की तरफ पहुँच जाते हैं, कई बार मगर लोगों पर हमले भी कर चुके हैं। 
रिठौरी में सबसे ज्यादा खतरा 
बिलपुरा तालाब से लगे खेतों में तो अक्सर छोटे-बड़े मगर पहुँच जाते हैं लेकिन सबसे ज्यादा  खतरा खमरिया के रिठौरी गाँव के पास नाले पर बनी पुलिया पर होता है। क्योंकि यहाँ पानी का बहाव काफी तेज होता है जिसके कारण मगरमच्छ आसानी से घात लगाकर बैठे रहते हैं। आसानी से पानी मिलने के कारण गाय-बछड़े और अन्य पशु यहाँ ज्यादा पहुँचते हैं, जिनका मगर शिकार कर लेते हैं। रिठौरी से पनागर के काफी संख्या में ग्रामीण रांझी-खमरिया में आते-जाते हैं। 
जंगलों में पेट्रोलिंग पार्टियाँ तैनात 
 भारी बारिश की चेतावनी के चलते वन विभाग ने जिले की सभी बीटों में  सतर्कता बरतने के िनर्देश दिए हैं। डीएफओ रविन्द्रमणि त्रिपाठी के अनुसार वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए सभी बीटों में पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। बारिश के चलते शिकार का खतरा भी बढ़ जाता है, लिहाजा वन विभाग इसकी रोकथाम के लिए मुस्तैद हो गया है। 
 

Created On :   18 Aug 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story