संवेदनशील बने और जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता से करें -परिवहन मंत्री

Be sensitive and make public welfare work a priority - Transport Minister
संवेदनशील बने और जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता से करें -परिवहन मंत्री
संवेदनशील बने और जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता से करें -परिवहन मंत्री

 डिजिटल डेस्क, जयपुर। 4 अक्टूबर। जिला प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने उदयपुर जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को आमजन की समस्याओं के निवारण के प्रति संवेदनशील बनने एवं जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास के लिए तत्पर है, ऎसे में हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा व पारदर्शिता से आधारभूत आवश्यकता वाले कार्य प्राथमिकता से सम्पादित किए जाएं। यह बात प्रभारी मंत्री ने रविवार को नगर निगम सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार जन अपेक्षाओं के अनुकूल हो क्याेंकि दो मीठे बोल किसी को जिंदगी दे सकते हैं। उन्होंने विभागवार प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि सभी लोग बिना किसी तनाव के साथ कार्य करें क्योकि हम सब आम इंसान हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार आपके साथ है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिले की स्थिति के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं व नवाचारों के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया और कोरोना काल में प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, परिवार कल्याण, मौसमी बीमारियों की स्थिति, डेंगू के प्रकरण, स्क्रब टाइफस, स्वाइन फ्लू, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की प्रगति के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। इस पर उन्होंने संतोष जाहिर किया और वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए प्रभावी प्रयास करने और सरकार की ओर से निःशुल्क दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल ने चिकित्सालय में बेड की स्थिति, दवाइयों के स्टॉक, दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं कोरोना के उपचार के लिए किये गये विशेष प्रयासों के बारे में जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों एवं मॉनिटरिंग की सराहना की और कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज इलाज के दौरान सरकार की रेट से ज्यादा तो नहीं ले रहे है, इसकी जांच करे और वस्तु स्थिति से अवगत कराएं। नगर निगम की समीक्षा दौरान आयुक्त कमर चौधरी ने शहर के विभिन्न वार्डों में किए गये सेनेटाइजेशन, जरूरतमंदों को भोजन पैकेट्स, जागरूकता कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यों, कचरा संग्रहण व निस्तारण, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के क्रियान्वयन, हेरिटेज संरक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस पर प्रभारी मंत्री ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने आमजन को सुगम आवागमन के लिए नगर निगम, युआईटी और स्मार्ट सिटी का समन्वित दायित्व बताया और कहा कि शहर के जहां भी गड्ढे है या सड़के टूट रही है, वहां पेचवर्क करते हुए मार्ग सुगम किया जाए। शहरी क्षेत्र में जहां पर्यटक अधिक आते है वहां पेचवर्क कार्यों को शीघ्र पूरा करे। उन्होंने स्मार्टसिटी की स्मार्टनेस को बढ़ावा देने के प्रभावी प्रयास करने पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने नगर निगम द्वारा तैयार किये गए एप को भी सराहा। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू ने नरेगा एवं पोषण वाटिका के कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। वहीं यूआईटी सचिव अरूण हसीजा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी विकास कार्यों के बारे में बताया। मंत्री श्री खाचरियावास ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाए। उन्होंने जिले के विकास के लिए अमन, चैन व शांति के साथ रहना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अन्य विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की। बैठक में एडीएम ओ.पी. बुनकर सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे। ----

Created On :   5 Oct 2020 4:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story