- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कबाड़ से बनाई सौंदर्यीकरण की...
कबाड़ से बनाई सौंदर्यीकरण की सामग्री, टूटे पलंग सहित किया अन्य सामग्रियों का सदुपयोग
By - Bhaskar Hindi |8 Jun 2022 11:14 AM IST
जिला अस्पताल में पहल कबाड़ से बनाई सौंदर्यीकरण की सामग्री, टूटे पलंग सहित किया अन्य सामग्रियों का सदुपयोग
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कबाड़ तो हर जगह होती है, लेकिन इसका बेहतर उपयोग हो तो कबाड़ भी उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसा ही हुआ जिला अस्पताल में। अस्पताल प्रबंधन ने कबाड़ का उपयोग कर अस्पताल में सौंदर्यीकरण की सामग्री बनवाई। कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि जिला अस्पताल शहडोल में सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प अस्पताल में टूटे-फूटे पलंग व अन्य सामग्रियों की मरम्मत एवं पेंटिग आदि कराकर उनका उपयोग रेंलिग, पशुओं को रोकने के लिए काऊ कैचअप बनाकर किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य खराब सामग्रियों का उपयोग जिला अस्पताल के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ.जीएस परिहार ने बताया कि जिला अस्पताल के सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प के लिए वे और उनका स्टाफ सतत प्रयास कर रहा है।
Created On :   8 Jun 2022 4:44 PM IST
Next Story