सिंचाई के अभाव में सूखने लगे खूबसूरत पाम के पेड़

Beautiful palm trees started drying up due to lack of irrigation
सिंचाई के अभाव में सूखने लगे खूबसूरत पाम के पेड़
पन्ना सिंचाई के अभाव में सूखने लगे खूबसूरत पाम के पेड़

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला चिकित्सालय के बाहर एक समाजसेवी की सलाह पर प्रशासन ने चैनल फेंसिंग जाली कर करीब 25 से अधिक पाम के खूबसूरत पेड़ लगाए थे। जिससे पन्ना जिला चिकित्सालय की सुंदरता बढ़ गई है और यह वृक्ष लोगों को आकर्षित भी कर रहे हैं इन पेड़ों पर दैनिक भास्कर ने मंडे पॉजिटिव पर स्पेशल स्टोरी भी कवर की थी और इस अच्छे काम की तारीफ पूरे नगर में हो रही परंतु गर्मियों में इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। लिहाजा इन पेड़ों को अब पानी ही नहीं दिया जा रहा है। जिससे यह खूबसूरत पेड़ धीरे-धीरे सूखने लगे हैं। सिविल सर्जन ऑफिस के सामने लगे हुए पेड़ सूख गए हैं। पाम के पेड़ों की टहनियां सूखी दिखाई देने लगी हैं। पानी ना मिलने के कारण पेड़ कमजोर भी हो गए हैं जो शीघ्र सुख सकते हैं। लिहाजा जिला चिकित्सालय प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद को तत्काल ध्यान देना चाहिए कि सडक़ के किनारे लगाए गए यह खूबसूरत पेड़ सूखने ना पायें। प्रतिदिन यदि संभव ना हो तो सप्ताह में एक बार अवश्य इन पेड़ों में पानी दिया जाना चाहिए। जिससे यह सुंदर वृक्ष सूखकर बर्बाद ना हो और यह जिला चिकित्सालय की सुंदरता बढ़ाये रखें। क्योंकि इन पेड़ों के लग जाने से अस्पताल के सामने साफ -सफाई तो रहती है वृक्ष खूबसूरत लगते हैं और यहां से गुजरने वाले लोगों को आकर्षित भी करते हैं। 
 

Created On :   14 May 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story