- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाइक सवार से बीड़ी व तम्बाकू के...
बाइक सवार से बीड़ी व तम्बाकू के पैकेट जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान तिलवारा पुलिस ने बाइक सवार को पकड़कर उसके पास से एक बोरी में रखे हुए बीड़ी व तम्बाकू के पैकेट जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने लम्हेटा मोड़ पर बिना नंबर की बाइक पर जा रहे खुलरी निवासी कालीचरण पटेल को रोका और बोरी में रखी हुई बीड़ी व तम्बाकू के पैकेट बरामद होने पर मामला दर्ज किया है। वहीं घमापुर पुलिस ने बल्दीकोरी की दफाई के पास राजू उर्फ सलीम निवासी टेढ़ीनीम व मोहम्मद सलीम को बेवजह घूमते हुए पकड़कर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
मूर्ति तोड़कर धर्म द्वेष फैला रहे असामाजिक तत्व- जबलपुर। मप्र के मुरैना में भगवान परशुराम की मूर्ति तोड़े जाने पर जाबालिपुरम हिन्दू महासभा ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में कुछ असामाजिक तत्व धर्म द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं। महासभा के अमित खम्परिया ने पुलिस अधीक्षक को िलखित शिकायत देकर माँग की है कि कुछ तत्व पुलिस की मानव सेवा में व्यस्तता का फायदा उठाकर इस तरह का कृत्य कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।
Created On :   7 April 2020 2:00 PM IST