- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दीवार लेखन के जरिए मतदान के लिए...
दीवार लेखन के जरिए मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक
By - Bhaskar Hindi |28 Jun 2022 9:19 AM IST
पन्ना दीवार लेखन के जरिए मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक
डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी 1 जुलाई को मतदान दिवस पर ग्रामीण मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में ग्राम चौपाल के साथ-साथ विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों के जरिए लोगों को मतदान का महत्व और चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जरूरी जानकारियों से अवगत कराया गया। दीवार में नारा लेखन के माध्यम से भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं के प्रश्नों का समाधान कर मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ ही परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी अनिवार्य रूप से मतदान का महत्व बताकर वोट डालने की समझाईश देने की अपील की गई।
Created On :   28 Jun 2022 2:49 PM IST
Tags
Next Story