बंगाली समाज ने परम्परागत तरीके से मनाया नववर्ष

Bengali society celebrated the new year in a traditional way
बंगाली समाज ने परम्परागत तरीके से मनाया नववर्ष
पन्ना बंगाली समाज ने परम्परागत तरीके से मनाया नववर्ष

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के विभिन्न ग्रामों में निवासरत बंगाली समाज के लोगो ंने परम्परागत तरीके से बंगाली नववर्ष यानि पहला वैशाख मनाया। उल्लेखनीय है कि बंगाली नववर्ष पूरी दुनिया में बंगाली समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है इसे बंगाली समुदाय के नाम से भी जाना जाता है। इसी तारतम्य में पन्ना मुख्यालय से सटे हुए ग्राम कुंजवन, जरूआपुर, रक्सेहा, उडकी, जमुनहाई, बाबूपुर, अहिरगवां कैम्प, हाटूपुर व दमचुआ में भी बंगाली समुदाय ने बंगाली नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया। मजूमदार शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप मजूमदार ने बंगाली नववर्ष के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बंगालियों के लिए पहला वैशाख एक महत्वपूर्ण उत्सव है क्योंकि यह एक नए वित्तीय वर्ष के शुरूआत का प्रतीक है। इस दिन पुरूष और महिलायें प्रात: मंदिर जाते हैं वह अपनी परम्पारिक पोशाक पहनते हैं। अपने मित्रों और परिजनों को शुभकामनायें भेजते हैं और सोने-चांदी की वस्तुयें खरीदते हैं क्योंकि इस शुभ दिन पर इन धातुओं को खरीदना सौभाग्य लाने वाला माना जाता है। श्री मजूमदार ने बताया कि पूरे वैशाख मास में बंगाली समुदाय के द्वारा धार्मिक पूजन व अनुष्ठान का कार्यक्रम घर, परिवार व ग्राम स्तर पर आयोजित होता रहता है। इन दिनों समाज के वैष्णव बसंत द्वारा भगवत गीता व महानाम संकीर्तन का भक्ति के साथ श्रवण कर आनंदित होते हैं। श्री मजूमदार ने बताया कि आगामी २० अप्रैल से कुंजवन तथा २६ अप्रैल से रक्सेहा में अखण्ड महानाम संकीर्तन का आयोजन होना है। यह आयोजन प्रतिदिन चौबीस घण्टे भोजन, प्रसाद व कीर्तन के रूप में चलता रहता है और अंतिम दिन महाप्रसाद खिचडी का आयोजन किया जाता है। 

Created On :   16 April 2022 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story