बूंद बूंद पानी को मुहताज बेनीसागर मुहल्लावासी

Benisagar Mohallavasi Muhtaj to drop water
बूंद बूंद पानी को मुहताज बेनीसागर मुहल्लावासी
पन्ना बूंद बूंद पानी को मुहताज बेनीसागर मुहल्लावासी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं अपाक्स के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव ने बताया कि पन्ना नगरपालिका के गांधीवार्ड क्रमांक 12 में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर पिछले साल कोविड-19 संक्रमण के समय पानी कीभीषण समस्या को देखते हुए बेनीसागर तिराहे पर बोर करवा दिया गया था। जिसमें विगत कई माहों से नगरपालिका पन्ना द्वारा तीस से चालीस टैंकर पानी इसी बोर से पन्ना के लिए सप्लाई करवाया जाता है। विगत पांच दिन से बोर खराब हो गया है पानी सप्लाई बंद हैं। पूर्व में नगर पालिका पन्ना द्वारा जो पाइप लाइन बिछाई गई थी उसमें इस गली को छोड़ दिया गया था जबकि सबसे पहले इस गली में नल कनेक्शन थे। विगत वर्ष भी पानी की भीषण समस्या हुई थी इस समस्या से पन्ना विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को अवगत कराया गया था। जिस पर उनके द्वारा बोर करवा कर पानी की व्यवस्था की गई थी परन्तु पांच दिन से बोर बंद होने के कारण मोहल्ले के लोग बूंद-बूंद पानी को मुहताज हैं। जिला प्रशासन एवं मंत्री श्री सिंह से लोगों ने अपील की है कि बोर में सुधार करवाकर पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाये।  
 

Created On :   20 May 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story