पुश्तैनी जमीन से कब्जा हटवाने भटक रही बेवा महिला

Beva woman wandering to remove possession from ancestral land
पुश्तैनी जमीन से कब्जा हटवाने भटक रही बेवा महिला
पन्ना पुश्तैनी जमीन से कब्जा हटवाने भटक रही बेवा महिला

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले के देवेंद्रनगर तहसील एवं नगर परिषद ककरहटी अंतर्गत नाला पार निवासी बेवा रामरति कुशवाहा पिछले कई सालों से पटवारी, आरआई, तहसीलदार एवं कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रही है। पीडित महिला ने बताया कि उसकी जमीन पर कई लोगों के द्वारा मकान बनाकर एवं बाड़ लगाकर कब्जा किया गया है। पटवारी के द्वारा सही सीमांकन नहीं किया जा रहा जिससे पुश्तैनी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जा सके। आज फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।  

Created On :   19 Aug 2022 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story