- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सावधान : बैंक व एटीएम में हो सकते...
सावधान : बैंक व एटीएम में हो सकते हैं ठगी के शिकार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैंक या एटीएम सेंटर में जाते समय सावधान रहें। इन जगहों पर साइबर अपराधी मौजूद हो सकते हैं। यहां किसी अपरिचित के बहकावे में न आएं। वह अज्ञात व्यक्ति साइबर अपराधी हो सकता है, जो आपकी मदद करने के बहाने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर सकता है। इसलिए किसी अपरिचित से कोई मदद न लें। यह कहना है साइबर पुलिस का। ऑनलाइन ठगी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक भी की है और उन्हें सुझाव देते हुए सहयोग का आह्वान की है।
अलग-अलग तरीके अपनाते हैं
साइबर पुलिस का कहना है कि कई बार देखने में आया है कि कुछ अपरिचित लोग बैंक या एटीएम सेंटर के आस-पास मंडराते रहते हैं और मौका देख कर लोगों की मदद करने लगते हैं। इसमें कुछ लोग शातिर दिमाग वाले होते हैं, जो मदद करने के नाम पर नागरिकों के साथ ठगी करते हैं। यह अलग-अलग तरीके से साइबर अपराध करते हैं। साइबर पुलिस विभाग का नागरिकों से कहना है कि एटीएम सेंटर या बैंक में जाते समय सावधान रहें। किसी अपरिचित से कोई मदद न लें। एटीएम से पैसे निकालते समय किसी को कार्ड का पिन नंबर न बताएं।
कैश देता हूं, पेटीएम से वापस कर दो
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस को हाल ही में गुप्त सूचना मिली कि बेलतरोड़ी क्षेत्र के मनीष नगर में 7 जून को दो अज्ञात व्यक्ति वहां के बैंक एटीएम सेंटर के पास खड़े थे। एटीएम सेंटर में आए एक व्यक्ति से उन्होंने कहा कि तुमको 5 हजार रुपए देता हूं, तुम पेटीएम से वापस करो। एटीएम सेंटर में गए व्यक्ति ने जब उन्हें फटकार लगाई, तो वे फरार हो गए। इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी मिलने पर उन्होंने नागरिकों से ऐसे जगह पर जाने के बाद सावधान रहने का अाह्वान किया है। साइबर पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि बैंक, एटीएम सेंटर, माॅल, बस स्टैंड या किसी भी व्यावसायिक केंद्र में जाते समय सावधान बरतें। वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं ऐसे लोगों से सतर्क रहें, जो अपरिचित हैं और मदद करने की बात करते हैं।
पुलिस ने बैंक अधिकारियों की बैठक बुलाई
साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से साइबर पुलिस ने बैंक अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त विवेक मासाड ने किया। बैठक में बैंक के नोडल अधिकारियों से साइबर अपराध की रोकथाम के मुद्दे पर गहन चर्चा की गई। उपायुक्त विवेक मासाड ने सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय में बैठक बुलाई थी। बैठक में उन्होंने कहा कि पीड़ित नागरिकों की रकम वापस दिलाने में पुलिस और बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक में साइबर पुलिस से भेजे गए ई मेल को बैंकों से तत्काल प्रतिसाद दिए जाने, शासकीय अवकाश के दिन बैंक अधिकारी व नोडल अधिकारी का प्रतिसाद मिलने, जेनरिक ई-मेल आईडी प्रत्येक बैंक द्वारा साइबर पुलिस को देने, बैंक अधिकारी का स्थानीय वाॅट्सएप ग्रुप तैयार करने, बैंक अधिकारी की ओर से साइबर पुलिस के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन करने, बैंक अधिकारी को कोई परेशानी होने पर उसे दूर कैसे किया जाए जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर साइबर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डाॅ. अशोक बागुल सहित शहर की कई बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   13 Jun 2021 4:35 PM IST