विधानसभा अनुसार सात विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भजन स्पर्धा विधानसभा अनुसार सात विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड के कारण गत दो साल से नहीं हो पाई भजन स्पर्धा इस बार 7 से 9 अप्रैल दरमियान होगी। स्पर्धा में 6 विधानसभा अनुसार प्रति क्षेत्र 7 विजेता मंडल को पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। 20 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रवेश पत्र भरने वाले मंडल स्पर्धा में सहभागी हो सकेंगे। अमृतधारा-मातृशक्ति प्रतिष्ठान रेशमबाग की ओर से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना पर भजन स्पर्धा का आयोजन किया गया है। शहर के 6 विधानसभा निहाय भजन स्पर्धा संगीतकार गिरिश वराडपांडे के संयोजन में श्री संत गजानन महाराज श्रद्धास्थान, रेशमबाग में होगी। प्रस्तुति का समय 2 से 10 मिनट : स्पर्धा में भजन प्रस्तुत करने की समयसीमा 2 से 10 मिनट रखी गई है। दो गीत प्रस्तुत किए जा सकेंगे, जिसमें एक गीत प्रभु रामचंद्र अथवा हनुमान पर तथा दूसरा गीत अनसूया माता अथवा देवी पर आधारित रहेगा। गोंधल, जोगवा, येलकोट इसमें से कोई एक प्रस्तुति दी जा सकेगी।

42 पुरस्कार दिए जाएंगे

एक विधानसभा क्षेत्र से 7 पुरस्कार दिए जाएंगे। 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 42 पुरस्कारों का वितरण होगा। प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार, तृतीय पुरस्कार 5 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 4 हजार, पांचवां पुरस्कार 3 हजार और 2500 रुपए के दो प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। भजन स्पर्धा में भाग लेने के लिए रेमशबाग स्थित श्री संत गजानन महाराज श्रद्धास्थान तथा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी का जनसंपर्क कार्यालय, खामला चौक में प्रवेश-पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है। स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा भजन मंडली से सहभागी होने का सहसंयोजक डॉ. श्रीरंग वराडपांडे ने आह्वान किया है।
 

Created On :   20 March 2022 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story