- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न...
धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
डिजिटल डेस्क पन्ना। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में जिला अंबेडकर समिति एवं अजाक्स कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम आयोजित करने की बात की गई। प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी छत्रसाल पार्क में 14 अप्रैल के दिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें बाबा साहब के जीवन के संबंध में 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की युवाओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार 2000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 1000 रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 500 रूपए दिया जाएगा। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में जिला अंबेडकर समिति के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह जाटव, सचिव श्रीमती विमलाअहिरवार, कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी को बनाया गया। समिति के संरक्षक राम प्यारे प्रजापति, अमृतलाल बाल्मीकि, कृष्ण पाल यादव, रामप्रताप प्रजापति, श्रीराम अहिरवार, सहदेव प्रजापति, जसवंत सिंह, विनोद जाटव, समिति के सदस्य मनोज कुशवाहा, अनिल वर्मा, नंदू अहिरवार, शैलेश विश्वकर्मा, भोला कुशवाहा, राजेश अहिरवार, गोलू दलित को बनाया गया है। समिति द्वारा सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि जयंती कार्यक्रम में हरसंभव सहयोग करें और जो भी सहयोग और सुझाव देना चाहते हैं जिला अंबेडकर समिति अजाक्स कर्मचारी संघ के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं।
Created On :   28 March 2022 10:39 AM IST