- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भारतीय अग्रवाल एकता क्लब करेगा...
भारतीय अग्रवाल एकता क्लब करेगा मेधावी छात्रों का सत्कार, कोरोना वॉरियर्स के साथ रक्षा बंधन मनाएगा सिंधी समाज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय अग्रवाल एकता क्लब नागपुर द्वारा अग्रवाल समाज के वर्ष 2019-20 में हुई 10वीं स्टेट बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई में 90 प्रतिशत से ज्यादा, कक्षा 12वीं के स्टेट बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई में 80 प्रतिशत के ज्यादा अंक प्राप्त छात्र तथा नवंबर 2019 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों काे "बीएईसी एक्सलेक्स अवार्ड" देकर सम्मानित किया जाएगा। छात्र का पासपोर्ट फोटो, मार्कशीट संस्था द्वारा प्रेषित फार्म भरकर संयोजकों के वाट्सएप नंबर पर भेजने की अपील की गई। अंतिम तिथि 10 अगस्त है। अधिक जानकारी के लिए संयोजक लक्ष्मीकांत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल, श्याम मोदी आदि से संपर्क कर सकते हैं।
कोरोना वॉरियर्स के साथ रक्षा बंधन मनाएगा सिंधी समाज
विश्व सिंधी सेवा संगम संस्था की बहनें रक्षाबंधन के दिन कोरोना काल में निरंतर सेवारत डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और अनाथ बच्चों को राखी बांधकर सम्मानित करेंगी। विश्व सिंधी सेवा संगम संस्था के महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि महिला टीम डॉ. हीना मुनियार, मीरा भम्भवानी, कंचन जग्यासी, लता भागिया, ऋचा केवलरमानी, नागपुर टीम की सुनीता बजाज, पूजा मोरयानी, अर्चना छाबरिया, हिमांशी मुलतानी, उषा आमेसर आदि प्रयासरत हैं। साथ ही सचिव नरेश जुम्मानी, विदर्भ के महासचिव विजय विधानी, नागपुर के अध्यक्ष वीरभान केवलरमानी, महासचिव महेश ग्वालानी आदि नागपुर क्षेत्र में सिंधी समाज में मेरिट में आए और मेधावी बच्चों का सत्कार करेंगे। पूरे राज्य में सभी टीम उपरोक्त दोनों कार्यक्रम करेंगे।
कामगार नियामक मंडल में कटकमवार नियुक्ति
महाराष्ट्र राज्य कामगार बीमा सोसाइटी नियामक मंडल में सदस्य के रूप में संजय कटकमवार की नियुक्ति की गई है। कटकमवार की नियुक्ति पर ट्रेड यूनियन को-आर्डिनेशन सेंटर के अध्यक्ष हंसराज अकेला व उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद विद्रोही, महासचिव एस.पी.तिवारी ने आभार माना है।
Created On :   2 Aug 2020 2:57 PM IST