- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे के कुछ क्षेत्रों में लागू किया...
पुणे के कुछ क्षेत्रों में लागू किया जाए भिलवाड़ा पैटर्न - पाटील
डिजिटल डेस्क,पुणे । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने बुधवार को कहा कि पुणे के कुछ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में भिलवाड़ा पैटर्न कार्यान्वित किया जा सकता है क्या? इस पर विचार होना चाहिए।
पाटील ने बुधवार को पुणे महानगरपालिका में महापौर मुरलीधर मोहोल तथा आयुक्त शेखर गायकवाड़ से शहर में बनी हुई कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की। उसके बाद पाटील ने कहा कि शहर के जिन क्षेत्रों में अधिक मरीज पाए जा रहे हैं वहां के लोगों को दस दिनों का राशन देकर घर में रहने के लिए कहा जाए। ऐसा कुछ किया जा सकता है क्या कि लोग घर से बाहर ही ना आएं। इस पर सोचा जाना चाहिए। ऐसा हुआ तो स्थिति काबू में आने में मदद होगी। इस काम के लिए जो सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी मदद ली जा सकती है। रेल शुरू की जा सकती है पाटील ने कहा कि राज्य में जो दूसरे राज्य के लोग फंसे हुए हैं उन्हें उनके गांव जाने के लिए रेल शुरू की जा सकती है लेकिन यह फैसला तो केन्द्र सरकार को लेना होगा। एसटी के माध्यम से उन्हें छोड़ा जा सकता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
Created On :   22 April 2020 5:48 PM IST