भिण्ड: प्रदेश में कुटीर उद्योगों का बिछाया जाएगा जाल, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग से मुख्मयंत्री ने 20 हजार हितग्राहियों को किया लाभान्वित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भिण्ड: प्रदेश में कुटीर उद्योगों का बिछाया जाएगा जाल, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग से मुख्मयंत्री ने 20 हजार हितग्राहियों को किया लाभान्वित

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। भिण्ड प्रदेश में कुटीर उद्योगों का जाल बिछाकर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के गरीब व्यवसायियों को रोजगार धंधे सेजोडा जाएगा। इन व्यवसायियों को प्रशिक्षण देकर उनके हाथो में हुनर लाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के मास्टर प्लान में हाकर्स जोनतथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्ट्रीट वेण्डर योजना के हितग्राहियों के व्यवसाय के लिए स्थान सुरक्षित किए जायेगें। हितग्राहियों के परिचयपत्र बनाये जायेगे। उक्त आशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल से वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग केमाध्यम से प्रदेश के 20 हजार स्ट्रीट वेण्डर हितग्राहियों को ब्याज मुक्त 10 हजार रूपये का ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुएव्यक्त किए। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल, एसीएस मनोजश्रीवास्तव, आयुक्त सचिन सिन्हां तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बेलवाल उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बैकों के द्वार गरीबो के लिए खोले गये है। पूर्व में गरीब व्यक्ति सूदखोरों से ऋण लेकर अपनाछोटा मोटा व्यवसाय करते थे, उनकी कमाई उंचे ब्याज दर वाले ऋण को ही पटाने में खत्म हो जाती थी, अब प्रदेश में सूदखोरों केखिलाफ कानून बनाया गया है। बिना लायसेंस के उंची ब्याज दर पर ऋण लेने वाले गरीबों के ऋण सरकार ने माफ कर दिए है। अबसरकार से लायसेंस प्राप्त कर तथा सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही सूद का व्यवसाय करने वाले लोग ऋण दे सकेगे। आपने कहा किबडी कंपनियां गरीबो के धंधे पर डांका नही डाल पाएगी। प्रदेश में प्रारंभ होने वाले व्यवसाय में स्थानीय लोगों तथा महिलाओ कोप्राथमिकता से रोजगार दिया जाएगा। शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं को रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है। जिससे स्टार्टअपकरने वाले युवाओ को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत भिण्ड जिले में आज 75 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। अब तक इसयोजना में जिले के 690 पात्र हितग्राहियों को 690 लाख की राशि का वितरण किया जा चुका है।जिले में स्ट्रीट वेण्डर वर्चुअल कार्यक्रमएनआईसी भिण्ड में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर,आजीविका परियोजना के अधिकारी,योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में देखा एवं सुना गया।

Created On :   22 Dec 2020 9:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story