वाड़ी उड़ान पुल का भूमिपूजन, 187 करोड़ होगा खर्च

Bhoomipujan of Wadi Udan Bridge, 187 crores will be spent
वाड़ी उड़ान पुल का भूमिपूजन, 187 करोड़ होगा खर्च
नागपुर वाड़ी उड़ान पुल का भूमिपूजन, 187 करोड़ होगा खर्च

डिजिटल डेस्क, वाड़ी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के हाथों शनिवार को शाम 5 बजे वाड़ी एमआईडीसी चौक पर नागपुर-अमरावती महामार्ग 53 पुराना क्र. 6 पर उड़ान पुल का भूमिपूजन किया गया। इस उड़ानपुल बनने से वाड़ी शहर को यातायात की परेशानी से निजात मिलेगी। नागपुर से अमरावती की ओर जाने वाले वाहन चालक सीधे उड़ानपुल से जा सकेंगे। वाड़ी एमआईडीसी जंक्शन उड़ानपुल निर्माण 187 करोड़ 87 लाख, वाड़ी आसोला राष्ट्रीय महामार्ग वाड़ी टी प्वाइंट से हिंगना टी प्वाइंट से सीआरपीएफ गेट चौक तक 42 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया। वाड़ी खड़गाव सीमेंट सड़क निर्माण का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक समीर मेघे, चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद गजभिए, सांसद कृपाल तुमाने उपस्थित थे।

ऐतिहासिक दिन : फडणवीस

डिजिटल भूमिपूजन के समारोह भाषण में गडकरी ने कहा कि वाड़ी में उड़ान पुल की मांग विधायक समीर मेघे ने की थी। कुछ लोगों का विरोध था, लेकिन वाड़ी की यातायात को देखते हुए उड़ानपुल की आवश्यकता को मैंने भी समझा व पुल बनाने का निर्णय लिया। वाड़ी का पुल पुलिस स्टेशन तक ही है, उसे दवलामेटी आठवां मैल तक बनाने की मांग विधायक समीर मेघे ने की। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वाड़ी वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। भूमिपूजन समारोह में निर्माण विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित थे।

Created On :   6 March 2022 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story