- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेलगाम ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार...
बेलगाम ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र में बायपास रोड पर भोले भंडारी तिराहे पर बेलगाम भागते ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल सवार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने से साइकिल सवार उछलकर सड़क पर गिरा और ट्रक का पिछला चका उसके ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार सालीवाड़ा निवासी बेड़ीलाल परस्ते ने पुलिस को बताया कि रात में उन्हें सूचना मिली थी कि उनके छोटे भाई राजेश परस्ते का जबलपुर मंडला बायपास रोड पर भोले भंडारी तिराहे पर एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर वे तत्काल मौके पर पहुँचे तो उनका भाई मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 2397 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये राजेश की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद साइकिल सवार सड़क पर गिरा और ट्रक का टायर राजेश के ऊपर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हर दिन हो रहे हादसे
बरेला बायपास पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के कारण हर दिन हादसे हो रहे हैं। रोज-रोज जो छोटे हादसे हो जाते हैं उनकी तो लोग रिपोर्ट ही नहीं कराते हैं, जब कभी कोई बड़ी घटना घटित होती है तभी मामला पुलिस तक पहुँच पाता है। लोगों ने पुलिस से माँग की है कि इस क्षेत्र में तेज गति से चलने वालों वाहनों पर कार्रवाई की जाए।
Created On :   30 Dec 2019 1:13 PM IST