गाँजा की खेती करने वाले आरोपी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Big action of the police on the accused cultivating ganja
गाँजा की खेती करने वाले आरोपी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पन्ना गाँजा की खेती करने वाले आरोपी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय को मुखबिर द्वारा ग्राम बिरहा में एक व्यक्ति की बारी में मादक पदार्थ गाँजा के पेड़ लगाये होने की सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सलेहा  के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गयी तो ग्राम बिरहा में गाँजा की खेती करने वाले आरोपी रामनिवास आदिवासी पिता किशोरी आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिरहा थाना सलेहा को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उसकी बारी से 507 नग छोटे-बडे हरे गाँजा के पेड़ लगे पाये गये। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 5 लाख 76 हजार रूपये की पायी गयी। गाँजा की खेती करे वाले व्यक्ति के विरूद्ध थाना सलेहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक बी.के. शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, रावेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रावेन्द्र पाण्डेय, बुद्ध सिंह, रविनन्दन सिंह सहित थाना पुलिस बल मौजूद रहा। 

Created On :   18 Feb 2022 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story