फड़ पर दबिश, 11 जुआरी गिरफ्तार - 7700 नगद सहित मोबाइल व बाइक जब्त

Big bang, 11 gamblers arrested - mobile and bike seized including 7700 cash
फड़ पर दबिश, 11 जुआरी गिरफ्तार - 7700 नगद सहित मोबाइल व बाइक जब्त
फड़ पर दबिश, 11 जुआरी गिरफ्तार - 7700 नगद सहित मोबाइल व बाइक जब्त

डिजिटल डेस्क शहडोल । दीवाली आते ही जगह-जगह जुआ के फड़ जमने लगे हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद भी जुआरी ठीहे तलाश ले रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अलग-अलग जगह दबिश देकर 11 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा। इनके पास से 7700 रुपये नगद व मोबाइल तथा बाइक जब्त किया है।
खैरहा थानांतर्गत मंगलवार को ग्राम देवगवां में जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। फड़ से ललित पटेल 38 वर्ष, रामकुमार पनिका 33 वर्ष, लल्लू यादव 29 वर्ष, श्रवण गुप्ता 40 वर्ष सभी निवासी अर्झुला कालोनी, अमजद चौधरी 24 वर्ष निवासी सिरौंजा, सीताराम उर्फ  निवासू चौधरी 28 वर्ष निवासी अर्झुला, पूरन कोल 47 वर्ष निवासी अर्झुला कालोनी के कब्जे से नगदी 4350 रुपए, 4 नग मोबाइल, 2 मोटर सायकिल कुल कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये तथा ताश गड्डी ज़ब्त किया। रेड कार्रवाई में एसआई वैष्णवी पाण्डेय, आरक्षक सतीश चौरसिया, रामनाथ बाधव, रौशन कुमार, दलबीर सिंह की भूमिका रही। इसी प्रकार धनपुरी पुलिस ने सोमवार को बंगवार कालोनी के पास दबिश  देकर दिनेश पाल,  पप्पू कोल राजेश सिंह, एवं दिनेश बैगा सभी निवासी बगवार कालोनी धनपुरी के कब्जे से नगदी 3350 रुपए तथा ताश गड्डी जब्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की। 
 

Created On :   4 Nov 2020 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story