- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बच्चों के झगड़े में बड़े कूदे...
बच्चों के झगड़े में बड़े कूदे चाकूबाजी, पथराव, तोडफ़ोड़
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र के नया मोहल्ला में रात 12 बजे बच्चों को लेकर हुई मामूली कहा-सुनी पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने पथराव कर दिया। इस बीच कुछ लोगों ने गोपी रमोला नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इसी बीच पुलिस वहाँ पहँुच गई और मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि नया मोहल्ला में बच्चों के झगड़े को लेकर बड़े भी कूद पड़े और उन्होंने पहले तो चाकूबाजी की और फिर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में अनेक लोगों को चोटें आईं हंै। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनमें एक कार भी शामिल है। पुलिस अिधकािरयों ने घटनास्थल पर पहँुचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। देर रात तक पुलिस बल क्षेत्र में तैनात था।
गोहलपुर क्षेत्र में भीड़ लगाने पर हंगामा, पुलिस बल तैनात- गोहलपुर के बेनीसिंह की तलैया क्षेत्र में चैकिंग प्वाइंट के पास लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किये जाने के बाद पुलिस से बहस करने एवं एक युवक को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर लोगों की भी भीड़ लग गई। भीड़ ने जब युवक को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर विरोध प्रकट किया तो पुलिस बल भी बड़ी संख्या में पहुँच गया। एक युवक जो कि वहाँ गिर पड़ा था उसे अस्पताल भेजा गया। देर रात अधिकारियों ने पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र में गश्त लगाने को कहा है।
Created On :   29 May 2020 2:15 PM IST