जुआ के अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 12 आरोपी गिरफ्तार

Big police action at gambling base 12 accused arrested
जुआ के अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 12 आरोपी गिरफ्तार
पन्ना जुआ के अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 12 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पुलिस पन्ना द्वारा शुक्रवार को जुआ के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को मुखबिर के माध्यम से जुआ के बडे अड्डे के संबध में सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जिस पर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर द्वारा मुखबिर की सूचना अनुसार अजयगढ के भवानीपुर मोड के सामने जंगल के नीचे मैदान पर जुआँ खेल रहे व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई। मौके पर 12 व्यक्ति जुआँ खेलते हुये पाए गए। जिनके पास से कुल नगद 1 लाख 89 हजार 525 रूपए, 15 छोटे-बडे मोबाईल फोन, एक चटाई, तास के 52 पत्ते व पास में खडी तीन कार पुलिस टीम द्वारा मौके से जप्त कर आरोपियों मोहन खटीक पिता छोटेलाल खटीक  निवासी रानीगंज पन्ना, आशीष कुमार यादव पिता चुनवाद यादव निवासी रानीगंज पन्ना, अंकित साहू पिता गोविंद साहू निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, सुम्मेर यादव पिता कन्छेदी यादव निवासी हरदुआ थाना कोतवाली पन्ना, सत्यम पाठक पिता ओमप्रकाश पाठक निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना, आशुतोष रैकवार पिता अरुण रैकवार निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना, धर्मेंद्र कुमार शर्मा पिता गरीबदास शर्मा निवासी हरदुआ थाना कोतवाली पन्ना, रतन लाल प्रजापति पिता बलदेव प्रसाद प्रजापति निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना, सहदेव अहिरवार पिता सीताराम अहिरवार निवासी हरदुआ थाना कोतवाली पन्ना, रमाकांत लखेरा पिता देवी प्रसाद लखेरा निवासी धाम मोहल्ला पन्ना, रहीस खान पिता जुम्मन खान निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना, अखिलेश उपाध्याय पिता मोतीलाल उपाध्याय निवासी बड़ा बाजार पन्ना के विरूद्ध थाना बृजपुर में जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक गिरजा शंकर बाजपेयी, सहायक उपनिरीक्षक आर.एस. बघेल, आर.एस. पाण्डेय, अर्जुन प्रसाद, जौहर सिंह, प्रधान आरक्षक रियाज मोहम्मद, आरक्षक गिरधारी साहू, आरक्षक मुनेन्द्र सिंह, शिवकुमार मीणा,  बबलू कुमार का सराहनीय योगदान रहा। 

Created On :   26 Feb 2022 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story