सागौन के पौधरोपण के लिए काटे जा रहे साल के बड़े पेड़

Big Sal trees being cut for teak plantation
सागौन के पौधरोपण के लिए काटे जा रहे साल के बड़े पेड़
शहडोल सागौन के पौधरोपण के लिए काटे जा रहे साल के बड़े पेड़

डिजिटल डेस्क,शहडोल। साल के हरे-भरे बड़े वृक्षों को काटने का यह खेल शहडोल से बड़ी तुम्मी मार्ग पर चल रहा है। हथपुरा बीट में यह काम कोई और नहीं बल्कि वन विकास निगम करवा रहा है। विभाग के अधिकारी कहते हैं कि यह थिनिंग का काम है यानी भविष्य में जब सागौन के पौधे लगाए जाएंगे तो उससे पहले पौधों को बड़े वृक्षों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। दूसरी ओर विभाग की नीति को सिरे से नकारते हुए वनपे्रमी कहते हैं कि विभाग को सागौन का प्लांटेशन उजड़े वनों में करवाना चाहिए। जिससे विरान हो चुके जंगलों में हरियाली बढ़े। इस संबंध में वन विकास निगम उमरिया के प्रबंधक अनिल चोपड़ा कहते हैं कि उन्हे उपर से जो एरिया चिन्हित किया गया है, उसी में काम हो रहा है।

Created On :   8 Oct 2022 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story