- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bihar: Two Killed After Fire Breaks Out In A Shop In Vaishali
दैनिक भास्कर हिंदी: वैशाली : कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के कपड़े की एक दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। जानकारी के मुताबिक दुकान के मालिक की करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही दो व्यक्ति पूरी तरह आग में झुलस चुके थे।
Bihar: Two persons charred to death after a fire broke out at a shop under Mahua police station limit in Vaishali, earlier today.
— ANI (@ANI) January 21, 2020
दुकान में सो रहे थे मजदूर
पुलिस के मुताबिक, इस कपड़े की दुकान में काम करने वाले दो मजदूर दुकान के अंदर ही सो रहे थे। इसी बीच मंगलवार तड़के अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। जब तक वे खुदको बचाने की कोशिश करते, तब तक पूरी दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान 50 वर्षीय भरत साह और 20 वर्षीय मुजीत कुमार के रूप में की है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: पालघर की कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 की मौत, 6 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : मायापुरी इलाके की जूता फैक्ट्री में भीषण आग, 20 दमकल गाड़ियां पहुंचीं
दैनिक भास्कर हिंदी: कन्नौज : टक्कर के बाद बस-ट्रक में लगी आग, 20 से ज्यादा यात्री जले
दैनिक भास्कर हिंदी: UP: कन्नौज में ट्रक से भिड़ंत होने पर बस में लगी आग, 50 यात्री फंसे
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से बचे कंगारू ने महिला को लगाया गले?