बीजापुर : अन्य प्रदेशों तथा रेड जोन से आये लोगों को निर्धारित संस्थागत क्वारन टाईन में अनिवार्यतः रखा जाये - कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बीजापुर : अन्य प्रदेशों तथा रेड जोन से आये लोगों को निर्धारित संस्थागत क्वारन टाईन में अनिवार्यतः रखा जाये - कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल

डिजिटल डेस्क बीजापुर | कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कोविड संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम उपायों की समीक्षा की अन्तर्राज्यीय तथा अंर्तजिला सीमा के चेक पोस्ट पर सतत निगरानी रखने के निर्देश बीजापुर 09 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट के सभागार में जिले के प्रशासनिक, पुलिस तथा स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में घोषित कंटेनमेंट जोन के शत्-प्रतिशत परिवारों का एक्टिव सर्वलांस दल के माध्यम से स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं जिले के अन्तर्राज्यीय सीमा तिमेड़, तारलागुड़ा, पामेड़ सहित अंर्तजिला सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट पर सतत निगरानी रखे जाने के साथ अन्य प्रदेशों तथा राज्य के रेड जोन से आने वाले लोगों की सघन जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्य राज्यों तथा रेड जोन से ई-पास के माध्यम से आने वाले सभी लोगों को निर्धारित 14 दिवस के संस्थागत क्वारन टाईन में अनिवार्यतः रखे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस दिशा में क्वारन टाईन केन्द्रों पर रेड जोन तथा अन्य जोन से आये लोगों को पृथक- पृथक परिसरों में रखे जाने हेतु पूरी सजगता के साथ व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत श्री पोषण लाल चन्द्राकर सहित सीआरपीएफ के अधिकारी और कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के अंतर्गत घोषित कंटेनमेंट जोन में प्रवेश एवं निकास के लिए एक ही रास्ता रखे जाने सहित अनावश्यक आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं तथा दवाई की आपूर्ति घर पहुंच सेवा के माध्यम से सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कंटेनमेंट जोन में एक्टिव सर्वलांस टीम के द्वारा सभी परिवारों के स्वास्थ्य जांच किये जाने सहित सभी जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के चिकित्सा कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों सहित प्रायमरी कांटेक्ट वाले लोगों को प्रतिषेध दवाई देने के साथ ही अनिवार्य रूप से बचाव सम्बन्धी सजगता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड अस्पताल सहित आइसोलेशन सेन्टर तथा क्वारन टाईन केन्द्रों पर सेवाएं देने वाले चिकित्सकों तथा चिकित्सा कर्मियों को ठहरने, भोजन सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने पर बल देते हुए कहा कि ये सभी कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में प्रथम पंक्ति के योद्धा हैं, इसलिए इन चिकित्सकों तथा चिकित्सा कर्मियों का विशेष ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने क्वारन टाईन केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ जनपद पंचायत को दिये। उन्होंने बसों को नियमित रूप से सेनेटाईजर करने सहित बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा ड्राईवर एवं अन्य स्टाफ को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, सोेशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही हाथ धुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। वहीं यात्रा करने वाले यात्रियों की पता एवं मोबाईल नम्बर इत्यादि पूरी जानकारी रखे जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में ब्लाक स्तर पर आइसोलेशन सेंटर्स तथा क्वारन टाईन केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं कोविड अस्पताल में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के जरूरत के अनुरूप 6 नये सफाई कर्मचारी रखे जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कोविड अस्पताल में बाॅयो मेडिकल वेस्ट तथा अन्य कूड़े-कचरे का सुरक्षित ढंग से निपटान सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिले में कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक उपकरणों, दवाई तथा वाहनों इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी। क्रमांक - 263

Created On :   10 July 2020 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story