- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक,...
खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की मौत
डिजिटल डेस्क, सावनेर। ट्रिपल सीट तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं 25 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा बुधवार की रात करीब 9 बजे के दौरान केलवद थाना अंतर्गत सावनेर-केलवद मार्ग पर मंगसा शिवार में पेट्रोल पंप के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार पाटणसावंगी निवासी जगदीश सुमरलाल धुर्वे (34) सुमरलाल शिवलाल धुर्वे (54) व निकिता सुधाकर भैसारे (25) सौंसर शादी में गए थे, वापस लौटते समय मंगसा शिवार के समीप रफ्तार ज्यादा होने से बाइक (एमएच- 40, एक्स- 1935) अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में जगदीश व सुमरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे समाजसेवक हितेश बंसोड़ की एंबुलेंस से नागपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। केलवद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच यातायात जामदार किशोर ठाकरे कर रहे हैं।
Created On :   5 May 2022 6:28 PM IST