- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पत्थर लगने से बहकी बाइक, गिरने से...
पत्थर लगने से बहकी बाइक, गिरने से हुई महिला की मौत
बरगी क्षेत्र की घटना, नकाबपोश आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति बाइक पर अपनी माँ व बेटे को बैठाकर रिश्तेदारी से लौट रहा था। रास्ते में ग्राम खमरिया के पास अचानक दो नकाबपोश युवकों ने उसकी बाइक पर पत्थर मारा जिससे उसकी बाइक की हेडलाइट टूट गई और बाइक बहकने से बाइक सवार महिला गिरकर घायल हो गई। हादसे में घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया जहाँ महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम खमरिया से एक घायल महिला को बेहोशी की हालत में 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। अस्पताल की सूचना पर पहुँची पुलिस को बरगी नगर बाजार क्षेत्र में रहने वाले कृष्ण कुमार पटैल ने बताया कि वह हवा पंक्चर का काम करता है। बीती रात अपनी बाइक से माँ मुन्नी बाई व बेटे शुभम को लेकर अपनी बहन क्रांति पटैल के घर पिपरिया खुर्द गये थे। रात सवा दस बजे वहाँ से वापस अपने घर लौट रहे थे। ग्राम खमरिया के पास मेन रोड पर मुँह में कपड़ा बाँधे दो अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक पर पत्थर फेंका जो बाइक की हेडलाइट पर लगा और हेडलाइट टूट गई और बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक अनियंत्रित होने से उसकी माँ सड़क पर गिर गई और सिर, नाक, चेहरे व हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं। इस बीच पत्थर मारने वाले नकाबपोश वहाँ से भाग गये। वह अपनी माँ को इलाज के लिए मेडिकल लेकर पहुँचा जहाँ चिकित्सकों ने उसकी माँ मुन्नी बाई को मृत घोषित कर दिया। बरगी पुलिस ने धारा 304, 34 के तहत मामला दर्ज कर पत्थर मारने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लूट के इरादे से वारदात-
उधर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर बाइक सवार के साथ वारदात हुई है वहाँ पर पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं। उनका कहना है कि इस तरह की वारदात लूट करने के इरादे से की जाती है।
बाइक सवार भी घायल हुए-
हमारे बरगी संवाददाता के अनुसार नकाबपोशों द्वारा बाइक पर पत्थर मारने की वारदात करने के पहले एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों पर भी हमला किया गया था लेकिन वे बच कर भागे और हादसे का शिकार हो गये। घायलों में मनकेड़ी निवासी राहुल झारिया, उसका भाई राकेश झारिया व साथी मोनू चौधरी बताया जा रहा है जो कि जबलपुर से मजदूरी कर वापस अपने गाँव लौट रहे थे।
Created On :   7 July 2021 10:41 PM IST