- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आटो-बाइक की भिडंत में बाइक चालक की...
आटो-बाइक की भिडंत में बाइक चालक की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक आटो और बाइक में सीधी भिडंत होने से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बूढ़ेना नाला के पास दिनांक 19 अगस्त को दोपहर ०1 बजे के लगभग एक ऑटो और बाइक में सीधी भिडंत हो गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के पायलट दिनेश प्रजापति व ईएमटी पुनीत चौधरी द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहारन में भर्ती कराय ागया। बूढ़ेना नाला पर ऑटो और एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-21-एमआर-7841 है। टक्कर हो जाने से उक्त मोटरसाइकिल चालक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं उक्त व्यक्ति के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार उसका नाम राजेंद्र नामदेव पिता आनंदी लाल नामदेव निवासी ग्राम जरगवां की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बताया गया कि मृतक व्यक्ति रैपुरा तहसील के जरगवा ग्राम का निवासी है। सूचना पर डायल १०० मौके पर पहुंची और कार्यवाही जारी है।
Created On :   20 Aug 2022 12:17 PM IST