बाइक चालक को पीछे से मारी टक्कर

bike driver hit from behind A milk vendor coming to Panna to sell milk was hit and injured near
बाइक चालक को पीछे से मारी टक्कर
पन्ना बाइक चालक को पीछे से मारी टक्कर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दूध बेचने के लिए पन्ना आ रहे एक दूध विक्रेता को एनएमडीसी तिराहा के पास टक्कर मारकर घायल कर दिया गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम प्रताप यादव पिता रामदीन यादव उम्र 50 वर्ष निवासी मनौर 30 अप्रैल की शाम ०7 बजे अपनी मोटरसाइकिल से पन्ना दूध बेचने के लिए आ रहा था तभी पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राम प्रताप यादव सडक़ पर गिर गए और उनके दूध के डिब्बों का दूध भी पूरी तरह से सडक़ में फैल गया तभी गांव के कुछ लोग आ रहे थे जिन्होंने घायल अवस्था में रामप्रताप को उठाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सक द्वारा भर्ती कर लिया गया है। उनके शरीर में कई जगह चोटे आई हैं।
 

Created On :   2 May 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story