जंगली जानवर से टकराकर बाइक चालक घायल

Bike driver injured after colliding with wild animal
जंगली जानवर से टकराकर बाइक चालक घायल
पन्ना जंगली जानवर से टकराकर बाइक चालक घायल

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। अजयगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आम्हा जाते समय एक बाइक चालक के सामने जंगली जानवर के आ जाने से वह टकराकर गिर पड़े और घायल हो गए। घायल धीरेंद्र यादव पिता करण सिंह यादव निवासी आमा घायल द्वारा बताया गया है कि जब वह अपना व्यक्तिगत काम करके पन्ना से अजयगढ़ की ओर जा रहे थे तभी दहलान चौकी के पास जंगली जानवर के अचानक आ जाने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गिर गया। जिससे बेहोश हो गया वहां से निकल रहे राहगीरों के द्वारा उनका मोबाइल लेकर के घर के लोगों को फोन लगाया और डायल १०० को कॉल करके बुलाया गया। जिनको डायल १०० की सहायता के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। घायल द्वारा बताया गया है कि उनके पैर हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिला चिकित्सालय में घायल का इलाज जारी है।

Created On :   20 Jan 2022 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story