- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खड़े ट्रक में घुसी बाइक, दो की मौत...
खड़े ट्रक में घुसी बाइक, दो की मौत - रात में हुई घटना
डिजिटल डेस्क सिवनी । घंसौर में शुक्रवार-शनिवार की रात को हुए ट्रक बाइक की भिड़ंत के एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घंसौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनादौन से बाइक से वापस घर लौट रहे दो युवक मलखेड़ा गांव के पास बोरिंग करने वाले एक खड़े ट्रक से जा टकराए। ट्रक बोरिंग के लिए मंडला की ओर जा रहा था लेकिन कोई खराबी आ जाने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था। इस दर्दनाक हादसे में प्रहलाद भगदिया (24) और प्रेमसुख उइके (25) दोनों निवासी तिलससरा, घंसौर की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस को ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया। शनिवार को दोनों शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
Created On :   1 Aug 2020 2:57 PM IST