टिप्पर ने मारी टक्कर बाइक सवार की मौत

Bike rider killed by tipper, case registered against accused
टिप्पर ने मारी टक्कर बाइक सवार की मौत
टिप्पर ने मारी टक्कर बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। टिप्पर की चपेट में आने से एक विक्रय प्रतिनिधि की मौत हो गई। बजाज नगर थानांतर्गत घटित इस प्रकरण में आरोपी चालक के खिलाफ मामला  दर्ज किया गया है।  नाईकवाड़ी, बांग्लादेश निवासी पंकज मधुकर कुर्वे (30) और जागृति कालोनी निवासी राहुल सीताराम सोनकुरे (39) किसी कंपनी में विक्रय  प्रतिनिधि हैं। शुक्रवार को दोपहर लगभग पौने चार बजे दोनों अपनी-अपनी बाइक पर कोई मशीन लेकर जा रहे थे। देव नगर से सावरकर नगर के बीच टिप्पर (क्र.एमएच 40 सीडी 0597) के चालक जावेद गफ्फार शहा (30) खापा, तहसील सावनेर निवासी ने तेज रफ्तार वाहन से पंकज को टक्कर मार दी। पंकज ने जगह पर ही दम तोड़ दिया। मेडिकल अस्पताल ले जाते ही चिकित्सकों ने मृत्यु होने की पुष्टि कर दी। प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को  िगरफ्तार कर लिया गया है। 

Created On :   6 Jun 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story