थाने के समीप महिला अधिकारी के गले - से सोने की चेन छीनकर भागे बाइक सवार

Bike rider snatched a gold chain from the neck of a female officer near the police station
थाने के समीप महिला अधिकारी के गले - से सोने की चेन छीनकर भागे बाइक सवार
थाने के समीप महिला अधिकारी के गले - से सोने की चेन छीनकर भागे बाइक सवार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चोरों, लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। अब वे चोरी-छुपे वारदात को अंजाम देने की बजाय सीधे पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। चेन स्नेचर्स ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक चौबीस घंटे के अंदर गोरखपुर, यादव कॉलोनी और केंट क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की तीन वारदातों को अंजाम दिया। चेन स्नेचर्स की सक्रियता को देखते हुए खुद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मोर्चा सँभाला और हर एक घटना स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया। 
पहली लूट बुधवार शाम 7 बजे - चेन स्नेचिंग की पहली वारदात बुधवार शाम करीब 7 बजे  गोरखपुर थाने के समीप हुई। जहाँ बाइक सवार लुटेरे एक महिला अधिकारी के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए। भारतीय सर्वेक्षण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ अंजनी एंक्लेव निवासी ललिता राणा, 48 वर्ष ने बुधवार रात करीब 11 बजे गोरखपुर थाने पहुँचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे वह पैदल ही किराना स्टोर जा रहीं थीं, तभी थाने से कुछ ही पहले वाउण्ड्री वॉल से लगी सड़क पर सामने से काले रंग की बाइक में करीब 25 वर्षीय उम्र के दो लड़के आए और अचानक झपट्टा मारकर गले से एक तोला वजनी सोने की चेन खींच ली। जब तक वह सँभल पातीं आरोपी लुटेरे तेज बाइक चलाकर रामपुर की तरफ भाग गए। 
 

Created On :   18 Sep 2020 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story