दिन-दहाड़े दुकान में घुसकर बाइक सवारों ने कर दी लूट

Bike riders robbed the shop in broad daylight
दिन-दहाड़े दुकान में घुसकर बाइक सवारों ने कर दी लूट
दिन-दहाड़े दुकान में घुसकर बाइक सवारों ने कर दी लूट

कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात, नहीं लगा लुटेरों का सुराग 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोतवाली थाना क्षेत्र में दमोहनाका स्थित बैटरी, ऑइल व टायर की दुकान में घुसकर बाइक सवार लुटेरों ने दुकान पर बैठे दुकान संचालक के पुत्र को धमकाते हुए 8 हजार लूट लिए। वारदात के बाद लुटेरे पलक झपकते ही गायब हो गए। इस घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जानकारी लगने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर प्रकरण की जाँच करते हुए लुटेरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। सूत्रों के अनुसार दमोहनाका निवासी विजय यादव ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दमोहनाका में उनकी श्री विनायक ट्रेडर्स नाम से दुकान है। दुकान से बैटरी, ऑइल व टायर बेचने का वे काम करते हैं। रविवार की दोपहर उनका बेटा हर्ष दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवक दुकान पर पहुँचे और एक युवक दुकान के अंदर आया और सामान माँगा। बेटे ने सामान देने के बाद पैसे काटने के लिए जैसे ही ड्रॉज खोला, तभी उस युवक ने दुकान के बाहर खड़े अपने अन्य साथियों को इशारा करके बुलाया लिया, इससे पहले कि दुकान पर बैठा हर्ष कुछ समझ पाता दो युवकों ने उसे पकड़ा और तीसरा दुकान के अंदर घुसा और ड्रॉज में रखे 8 हजार रुपए लूटे और सभी भाग निकले। घटना के बाद हर्ष ने अपने पिता को सूचना दी, जो कि दुकान पर पहुँचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर हुलिए के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   1 March 2021 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story