- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर के सामने से मोटरसाईकिल चोरी
घर के सामने से मोटरसाईकिल चोरी
By - Bhaskar Hindi |11 Feb 2022 8:06 AM IST
पन्ना घर के सामने से मोटरसाईकिल चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना के पास बीती रात्रि ०९-१० फरवरी २०२२ को बरियारपुर रोड रावत पेट्रोल पम्प के पास से एक मोटरसाईकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवीन खान पिता अहमद बख्श निवासी अजयगढ ने थाना अजयगढ में एक लिखित आवेदन पत्र देते हुए बतलाया कि मेरी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-३५-एमसी-०१४३ हीरो होण्डा पेशन मेरे घर के दरवाजे में ०९-१० फरवरी की रात्रि को खडी थी। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है।
Created On :   11 Feb 2022 1:35 PM IST
Tags
Next Story