जैव विविधता बहुमूल्य पूंजी, संरक्षण संवर्धन तथा संवहनीय उपयोग जरूरी

Biodiversity essential capital, conservation promotion and sustainable use
जैव विविधता बहुमूल्य पूंजी, संरक्षण संवर्धन तथा संवहनीय उपयोग जरूरी
पन्ना जैव विविधता बहुमूल्य पूंजी, संरक्षण संवर्धन तथा संवहनीय उपयोग जरूरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले क्षेत्रे अंतर्गत जनपद गुनौर के सभाकक्ष में दिनांक १२ मई को जैवविविधता प्रबंधन समिति की बैठक में मध्य प्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में डॉ. मनोज कुमार शुक्ल सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना और उनकी टीम द्वारा तैयार जनपद गुनौर की लोक जैवविविधता पंजी का विमोचन पुनीत सोनकर वनमंडलाधिकारी दक्षिण वनमंडल पन्ना द्वारा संपन्न हुआ। डीएफओ ने अपने वक्तव्य में बताया कि जैवविविधता संरक्षण के लिए वैश्विक प्रयास वर्ष 1992 से प्रारंभ हुए थे और आज तक हम इस स्तर पर पहुंचे हैं कि अभी केवल पंचायत स्तर की लोक जैवविविधता पंजी का निर्माण ही हो सका है। जबकि इसका निर्माण प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना है।

जैवविविधता बहुमूल्य है आवश्यकता इस बात की है कि हम जैवविविधता के मूल्य को पहचाने और यह तब संभव हो सकता है जब हमें अपने क्षेत्र की जैवविविधता का ज्ञान हो जाये तो पन्ना जिले में आंवला ,महुआ, तेंदूपत्ता और चिरौंजी आदि से कुल राजस्व 1000 करोड़ तक प्राप्त हो सकता है। इतना राजस्व अन्य किसी व्यवसाय से नहीं प्राप्त हो सकता। हमें विश्वास है कि इस कार्य में लोक जैवविविधता पंजी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगा। क्षेत्र की जैवविविधता के संरक्षण संवर्धन तथा संवहनीय उपयोग हेतु योजना बनाने एवं कर लगाने आदि के लिए उपयोगी होगा। जैव संसाधनों का प्रयोग करने वाले पर कर लगाया जा सकेगा जिसका कुछ भाग स्थानीय निकाय को प्राप्त होगा जहां से वह जैव संसाधन लिया गया है। इसके माध्यम से जैव संसाधनों पर आधारित सामुदायिक ज्ञान को जनसामान्य तक पहुंचाया जा सकेगा।

इस प्रोजेक्ट के मुख्य अनुसंधानकर्ता डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने पंजी निर्माण हेतु अपनी अध्ययन विधि तथा अपने इस कार्य की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। जैवविविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बसंत लाल पटेल ने बैठक में सहभाग करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा इस पंजी के निर्माण के लिए डॉ. शुक्ल और उनकी टीम को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त पंजी विमोचन कार्यक्रम में पुनीत सोनकर वनमंडलाधिकारी, श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम गुनौर डॉ. कल्पना तिवारी, एसडीओ दिगेंद्र सिंह पटेल, एसीएफ नितेंद्र पटेल, रेंजर सलेहा एस.के. पाठक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गुनौर बीएमसी अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, श्रीमती ममता शर्मा, लवकुश तिवारी, डॉ. अंकित निगम, रामकरण पटेल, हीरालाल प्रजापति, सीताराम राजपूत, रामसेवक रैकवार, डाटा कलेक्टर शिवानी पाण्डेय एवं रवि रैकवार आदि की सक्रिय सहभागिता रही। 

Created On :   13 May 2022 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story