डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी का मनाया जन्मदिन

Birthday Celebration of police officer posted on duty
डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी का मनाया जन्मदिन
डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी का मनाया जन्मदिन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। दिन-रात ड्यूटी कर रही पुलिस इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रही है। ऐसे में सीताबर्डी थाने के एक अधिकारी का जन्मदिन सड़क पर मनाकर केक काटा गया। यह पहला मौका होगा जब किसी पुलिस अधिकारी का इस तरह से सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और वायलिन वादन भी किया गया। सीताबर्डी थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक गणेश भोयर लॉकडाउन से अभी तक अपने घर नहीं जा सके, वह लगातार ड्यूटी निभा रहे हैं। बुधवार को गणेश का जन्मदिन था।

इस सरप्राइज को बयां नहीं कर सकता

गणेश भोयर, उपनिरीक्षक, सीताबर्डी थाना ने बताया कि मेरी जिंदगी में इस तरह का सरप्राइज पहली बार मिला कि मैं बयां नहीं कर सकता हूं। मैं थानेदार और अन्य साथियों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने यह व्यवस्था की है। इस तरह भी जन्मदिन की खुशी मनाने का यह पहला अवसर है।

रंगोली से सोसायटी सजाई, पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए

उधर कोरोना संक्रमण को रोकने में दिन-रात एक किए पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और मनपा कर्मचारी-अधिकारियों का हौसला बढ़ाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गणेशधाम सोसायटी निवासी मनोज सिंह ने बताया कि बुधवार को गणेश धाम सोसायटी, मेघदूत सोसायटी और हुड़केश्वर गांव में क्षेत्रवासियों ने पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों व मनपा की टीम का फूल बरसाकर स्वागत किया। वंदे मातरम् के नारे से पूरा इलाका गूंज रहा था। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घर में रहने की अपील की। गणेशधाम में सुंदर रंगोली बनाकर लॉकडाउन में सावधानी बरतने का संदेश दिया गया था। हर नुक्कड़-चौराहे पर पुष्प वर्षा हो रही थी। पुलिस इंस्पेक्टर राजकमल, कृष्ण चंद्र तिवारी, रोटी फाउंडेशन के रोहित दादा, मनोज सिंह की पहल पर पूरे इलाके के लोगों ने कोरोना से जंग में साथ देने का संकल्प लिया। चंद्रकांत विरोले ने पानी का वितरण किया। इस जनजागरण कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगेश बाली, बाबा शेख, श्रीगिरी जी, डॉ. गुप्ता, पाटील, देवराज राठौर, बोन्डे" बेलखेड़े का विशेष सहयोग रहा।

Created On :   16 April 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story