- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- देश के इतिहास में पहली बार जेल जाने...
देश के इतिहास में पहली बार जेल जाने पर भी मंत्री का इस्तीफा नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट अधिवेशन के पहले दिन दोनों सदनों में प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। गुरुवार को सदन का कामकाज शुरू होते ही विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मलिक के इस्तीफे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली घटना है कि जब कैबिनेट मंत्री के जेल जाने के बावजूद उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। मलिक को मुंबई बम धमाकों के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जमीन सौदे के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। फडणवीस ने कहा कि हमारी अपेक्षा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हैं। यदि शिवसेना प्रमुख दिवगंत बालासाहब ठाकरे होते तो मलिक को एक मिनट में मंत्रिमंडल से हटा देते। इस बीच विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल ने फडणवीस के कार्य स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
क्या जेल से ऑनलाइन जवाब देंगे मलिकः दरेकर
दूसरी ओर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने मलिक के इस्तीफे की मांग की। दरेकर ने कहा कि मलिक जेल में हैं। यदि हम उनके अधीन आने वाले विभागों से जुड़े कोई सवाल पूछेंगे तो क्या मलिक जेल में कम्प्यूटर स्क्रीन लगाकार ऑनलाइन जवाब देंगे? मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के सभी सदस्य वेल में आ गए थे।
‘किसके दबाव में हैं सीएम’
दूसरी ओर विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने कहा कि सरकार पर मलिक का इस्तीफा न लेने के लिए दबाव है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मलिक के इस्तीफे पर चुप्पी साध लिए हैं। उन्हें चुप्पी तोड़नी चाहिए। फडणवीस ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार दाऊद को समर्पित सरकार है। सरकार दाऊद की शरण में है।
अदालत में साबित नहीं हुए हैं आरोपः पटोले
इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मलिक पर लगे आरोप अभी अदालत में साबित नहीं हुए हैं। मेरा सवाल फडणवीस से हैं। वे जब राज्य के मुख्यमंत्री थे तो उनके कई मंत्रियों के खिलाफ आरोप लगे थे। फडणवीस ने कितने मंत्रियों से इस्तीफा लिया था? फडणवीस तो अपने मंत्रियों को क्लिनचिट दे देते थे। पटोले ने कहा कि कुख्यात गुंडा इकबाल मिर्ची ने भाजपा को पैसे दिए थे। भाजपा को इकबाल का पैसा चल जाता है। इकबाल भाजपा का रिश्तेदार था क्या?
Created On :   3 March 2022 7:40 PM IST