- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले...
भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने नामांकन भरा, फडणवीस ने की प्रशंसा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानपरिषद की स्थानीय निकाय संस्था सीट के चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने नामांकन दर्ज कराया। जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन सौंपते समय केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे उपस्थित थे। सुबह 10.30 बजे बावनकुले की नामांकन रैली में जिला भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता के अलावा अन्य नागरिक उपस्थित थे। आरंभ में बावनकुले ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। कंचन गडकरी ने अभिषेक करके उन्हें शुभकामनाएं दी। बावनकुले परिवार से ज्योति बावनकुले, संकेत बावनकुले, पायल आष्टनकर , लोकेश आष्टनकर उपस्थित थे।
बावनकुले ने किया अच्छा कार्य
देवेंद्र फडणवीस, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के मुताबिक चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य में मंत्री रहते हुए उत्तम कार्य किये। 2 वर्ष से उनका संगठन में योगदान सराहनीय है। वे जागरुक जनप्रतिनिधि है। केंद्रीय मंत्री गडकरी के मार्गदर्शन में उनकी जीत होगी
नागपुर व विदर्भ की समस्याओं पर ध्यान
चंद्रशेखर बावनकुले,भाजपा उम्मीदवार के मुताबिक विधानपरिषद में नागपुर व विदर्भ की समस्याओं का विशेष प्राथमिकता के साथ रखूंगा। यहां की समस्याओं पर ध्यान दूंगा। नितीन गडकरी, चंद्रकांत पाटील सहित भाजपा के सभी प्रमुख पदाधिकारियों का आभार मानता हूं कि उन्होंने मेरे पर विश्वास रखा।
Created On :   22 Nov 2021 3:35 PM IST