- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्रम विभाग के पोर्टल को चालू करने...
श्रम विभाग के पोर्टल को चालू करने श्रम मंत्री से भाजपा नेता ने की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश के खनिज व श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से मंत्रालय स्थित उनके कक्ष में भाजपा के नेता व नगर परिषद गुनौर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह के पति मलखान सिंह ने मुलाकात करते हुए एक मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि नगर परिषद गुनौर के श्रम विभाग का पोर्टल जो बंद है उसको चालू कर दिया जाए जिससे गुनौर के नागरिकों को संबल जैसी कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके। भाजपा नेता द्वारा दिए गए मांग पत्र में श्रम मंत्री श्री सिंह ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा से भी मुलाकात करते हुए उन्हें भी नगर परिषद गुनौर में सेपरेशन शिफ्टिंग एवं विभिन्न वार्डों में विद्युत पहुंचाने हेतु सांसद निधि से राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। भाजपा नेता मलखान सिंह ने बतलाया कि नवगठित नगर परिषद गुनौर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उसके चौमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है जो आने वाले कुछ ही समय में दिखलाई देगा।
Created On :   1 Sept 2022 4:28 PM IST