भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत , टीकाकरण केंद्र का करेंगे निरीक्षण 

BJP leaders welcomed at the airport, will inspect the vaccination center
भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत , टीकाकरण केंद्र का करेंगे निरीक्षण 
मुख्यमंत्री जबलपुर पहुंचे  भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत , टीकाकरण केंद्र का करेंगे निरीक्षण 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत  टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने मुख्यमंत्री का जबलपुर आगमन हुआ । 2 :25 पर डुमना पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रशानिक अधिकारी और भाजपा नेताओं ने  स्वागत किया । स्वागत के पश्चात मुख्यमंत्री डुमना से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 25 अगस्त के जबलपुर प्रवास के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर त्रिमूर्ति नगर स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करेंगे तथा यहाँ टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । श्री चौहान बाद में दमोह नाका स्थित कोरोना कन्ट्रोल एण्ड कमांड सेंटर का अवलोकन करेंगे ।
प्रभारी मंत्री  भार्गव भी पहुंचे
प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का आज बुधवार 25 अगस्त की दोपहर 1.30 बजे सागर जिले के गढ़ाकोटा से  कार द्वारा जबलपुर आगमन हुआ । प्रभारी मंत्री ने यहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आगवानी की । आप उनके साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा शाम 4 बजे जबलपुर से कार द्वारा सागर प्रस्थान करेंगे ।
 

Created On :   25 Aug 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story