बिजली बिल को लेकर भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन, नेता और पदाधिकारी हुए शामिल

BJP protests over electricity bill, leaders and officials involved
बिजली बिल को लेकर भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन, नेता और पदाधिकारी हुए शामिल
बिजली बिल को लेकर भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन, नेता और पदाधिकारी हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। शनिवार को सुबह 11 बजे इस प्रदर्शन में पार्टी के प्रमुख नेता व पदाधिकारी शामिल हुए। राज्य सरकार के विरोध में तख्तियों पर लिखी मांगों के साथ प्रदर्शन किया गया। मांग पूरी नहीं होने पर मंत्री का घेराव करने की चेतावनी दी गई। भाजपा की मांग है कि 3 माह का बिजली बिल माफ किया जाए। 300 यूनिट तक बिजल बिल माफ करने का आदेश त्वरित जारी किया जाए। अधिभार रद्द करने व विद्युत शुल्क 1 वर्ष तक के लिए रद्द करने की भी मांग की गई।

प्रतापनगर चौक व हुडकेश्वर चौक में पूर्व ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। तिलक पुतला चौक महल में भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, छत्रपति चौक में राज्यसभा सदस्य डॉ.विकास महात्मे, शहीद चौक में विधायक कृष्ष्णा खोपडे व गाेलीबार चौक में विधायक विकास कुंभारे ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इनके अलावा लोकमत चौक पर महापौर संदीप जोशी, रमेश भंडारी, माटे चौक पूर्व महापौर नंदा जिचकार, अजनी चौक मुन्ना यादव, शताब्दी चौक अविनाश ठाकरे, नरेंद्र नगर चौक संजय भेंडे, त्रिमूर्ति नगर चौक राजू हडप, अंबाझरी टी प्वाइंट पर छोटू बोरीकर ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

पारडी, टेलीफोन चौक, आंबेडकर पुतला छापरुनगर, अग्रसेन चौक, भारतमाता चौक, चितारओली, पं.बच्छराज व्यास चौक,रानी दुर्गावती चौक, कमाल चौक, इंदोरा चौक, भीम चौक,कड़बी चौक, वेरायटी चौक, लक्ष्मी भवन चौक, रामनगर चौक, गिट्टीखदान चौक, सदर चौक, गंगानगर चौक, बोरगांव टी प्वाइंट, ला कालेज चौक, मेडिकल चौक, सक्करदरा चौक, रेशमबाग चौ, तुकडोजी पुतला, मानेवाडा चौक, दिघोरी चौक में भी प्रदर्शन किया गया।

 

Created On :   4 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story