भाजपा ने जारी की नगरीय निकायों के वार्ड पार्षदों क सूची

BJP released the list of ward councilors of urban bodie
भाजपा ने जारी की नगरीय निकायों के वार्ड पार्षदों क सूची
पन्ना भाजपा ने जारी की नगरीय निकायों के वार्ड पार्षदों क सूची

डिजिटस डेस्क, पन्ना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार की देर शाम नगरीय निकाय निर्वाचन २०२२ के लिए पन्ना नगर पालिका तथा ०६ नगर परिषदों ककरहटी, देवेन्द्रनगर, पवई, अमानगंज, गुनौर व अजयगढ के लिए अपने वार्ड प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी कर दी गई है। पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया द्वारा जारी की गई सूची में पन्ना नगर पालिका के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए कुल २८ वार्डोंं में से २२ वार्डों में महिलाओं को पार्षद पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया है। जारी सूची के अनुसार श्रीमती उमा पाठक वार्ड क्रमांक ०१, श्रीमती गीता गुप्ता वार्ड क्रमांक ०२, श्रीमती गीता पाठक वार्ड क्रमांक ०३, श्रीमती शंकुतला अहिरवार वार्ड क्रमांक ०४, श्रीमती आशा गुप्ता वार्ड क्रमांक ०५, संतोष शैलेन्द्र प्रताप साहू वार्ड क्रमांक ०६, श्रीमती राखी शर्मा वार्ड क्रमांक ०७, श्रीमती सीमा बाल्मीकि वार्ड क्रमांक ०८, श्रीमती राजकुमारी लोधी वार्ड क्रमांक ०९, श्रीमती सुशीला महाजन वार्ड क्रमांक १०, श्रीमती स्नेहलता पारासर वार्ड क्रमांक ११, श्रीमती कीर्ति त्रिवेदी वार्ड क्रमांक १२, श्रीमती कविता रैकवार वार्ड क्रमांक १३, दीपक गुप्ता वार्ड क्रमांक १४, श्रीमती संगीता राय वार्ड क्रमांक १५, श्रीमती आशा जडिया वार्ड क्रमांक १६, श्रीमती ज्योति पाण्डेय वार्ड क्रमांक १७, श्रीमती राखी खटीक वार्ड क्रमांक १८, श्रीमती मीना पाण्डेय वार्ड क्रमांक १९, श्रीमती कल्पना सिंह यादव वार्ड क्रमांक २०, योगेन््रद सिंह ऋषि वार्ड क्रमांक २१, श्रीमती सुनयना सिंह वार्ड क्रमांक २२, श्रीमती पुष्पा देवी यादव वार्ड क्रमांक २३, शत्रुघन गौड वार्ड क्रमांक २४, श्रीमती पूजा कुशवाहा वार्ड क्रमांक २५, संजय यादव वार्ड क्रमांक २६, श्रीमती अप्पो मजूमदार वार्ड क्रमांक २७, घनश्याम अहिरवार वार्ड क्रमांक २८ शामिल हैं। 
छ: नगर परिषदों के वार्ड प्रत्याशियों की भाजपा ने जारी की सूची
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले में स्थित सभी ०६ नगर परिषदों में वार्ड पार्षद के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची अनुसार ककरहटी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक ०१ से प्रशांत भार्गव,०२ से श्रीमती कलावती कोरी,०३ से श्रीमती चंदा रानी यादव,०४ से श्रीमती लक्ष्मी चौधरी,०५ से शेफाली मरौठिया,०६से सुनीता दहायत,०७से नीता पाण्डेय, ०८ से दीपक शर्मा ०९ से नफीसा बानों, १० से मालती सोनी, ११ से ज्याति शर्मा, १२ से गजराज सिंह यादव, १३ से राजेन्द्र गौड़, १४ से रवि त्रिपाठी १५ से श्रीमती अनीता चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। नगर परिषद देवेन्द्रनगर में वार्ड क्रमांक से श्रीमती रेखा खटीक,०२ से श्रीमती सोम प्रभा राणा, ०३ से श्रीमती रहीशा बेगम, ०४ से शान्ति वर्मा,०५ से प्रतीक्षा सोनी, ०६ से श्रीमती कलमत गौड़, ०७ से शिवांगी गुप्ता, ०८ से भूपत द्विवेदी, ०९से प्रदीप कुमार गुप्ता, १० से सम्पत  कुशवाहा,११ से संजय जायसवाल,१२ से वर्षा जायसवाल १३ से श्रीमती अनीता गुप्ता, १४ से सोमवती कोरी, १५ से भूटान पटेल प्रत्याशी बनाये गए है। नगर परिषद पवई में वार्ड क्रमांक ०१ से श्रीमती गंगा कुशवाहा, ०२ से राजा बाई पटेल, ०३ से अरूण नगायच, ०४ से रूद्र प्रताप बागरी, ०५ से दशोदा बाई चोैधरी, ०६ से दुखिया आदिवासी, ०७ से श्रीमती देवी खटीक,०८ से बंसत दहायत, ०९ से जीतेन्द्र लखेरा, १० से सुनैना पाठक, ११ से अनुभवा सोनी १२ से मीना सोनी,१३ से अजित बढौलिया,१४ नीलम चौधरी, १५ से श्रीमती संगीता बर्मन,प्रत्याशी बनाये गए है। नगर परिषद अमानगंज वार्ड क्रमांक ०१ से संजय तिवारी,०२ से श्रीमती रूकमन सेन, ०३ से राहुल कुमार गौड, ०४ से सारिका खटीक, ०५ से रोशनी लखेरा ०६ से रज्जी चोैधरी, ०७ से प्रशांत चतुर्वेदी, ०८ से संध्या बड़ेरिया,०९ से अनिल कंथरिया, १० से सुषमा लहगेरे, ११ से अंकित मौर्य १२ से मुकेश चौबे, १३ से श्रीमती रश्मि छिरोैलया,वार्ड क्रमांक १४ से उर्मिला राजपूत, को प्रत्याशी बनाया गया है। गुनौर नगर परिषद में वार्ड क्रमांक ०१ से श्रीमती सरोज पाण्डेय, ०२ से राजश्री त्रिपाठी, ०३ से गेन्दा बाई बर्मा, ०४ से सत्यभामा महदेले, ०५ से रज्जू लोधी, ०६ से दीपिका यादव, ०७ से श्रीमती अर्चना सिंह, ०८ से श्रीमती माया रैकवार, ०९ से श्रीमती ज्याति पाठक, १० से श्रीमती प्रीति जैन, ११ से श्रीमती प्रीति पटेल, १२ से श्रीमती रज्जी बाई चौधरी, १३ से चन्दन सपेरा, १४ से द्रोपदी पटेल, १५ से रामपाल आदिवासी को प्रत्याशी बनाया गया है। नगर परिषद अजयगढ़ में वार्ड क्रमांक ०१ से राखी खटीक, ०२ से श्रीमती चन्दा जैन,०३ से अजय मिश्रा, ०४ से सरिता श्रीवास्तव, ०५ से नारायण दास रजक, ०६ से श्रीमती राजकुमारी रैकवार, ०७ से गोविन्द कुशवाहा,०८ से ओम प्रकाश कोंदर, ०९ से श्रीमती इन्द्रा गुप्ता, १० से सरोज गुप्ता, ११ से अनीता गुप्ता, १२ राजकुमार खटीक, १३ से शान्ति देवी प्रजापति, १४ से सुशीला साहू, १५ से श्रीमती प्रेमा सोनकर शामिल है।

Created On :   18 Jun 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story