प्रधानमंत्री के आठ साल के कार्यकाल को विकास पखवाडा के रूप में मनायेगी भाजपा

BJP will celebrate eight years of Prime Ministers tenure as Vikas Pakhwada
प्रधानमंत्री के आठ साल के कार्यकाल को विकास पखवाडा के रूप में मनायेगी भाजपा
पन्ना प्रधानमंत्री के आठ साल के कार्यकाल को विकास पखवाडा के रूप में मनायेगी भाजपा

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। भाजपा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया  जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ०8 साल के कार्यों को विकास पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। ०8 वर्ष के दौरान श्री मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सेवा समर्पण के माध्यम से जो कार्य किया है उनके कार्यों को विकास पखवाड़े के रूप में मनाने के लिए एक टोली बनाई गई। जिसमें संयोजक के रूप में बृजेन्द्र मिश्रा को सह संयोजक के रूप में, रविराज सिंह यादव और श्रीमती सुधा पटेल को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार किसानों के क्षेत्र में जागेश्वर शुक्ला, पिछड़ा वर्ग के क्षेत्र में विजय सोनी को, अनुसूचित जाति के क्षेत्र में जमुना खटीक को, प्रमोद ठाकुर को, महिलाओं के क्षेत्र में श्रीमती मनीषा गोस्वामी को, शहरी गरीब एवं कमजोर वर्ग के क्षेत्र में तरुण पाठक को, विख्यात हस्तियों के क्षेत्र में कृष्ण कुमार पाठक, संजीव कुमार जैन, रामाधार अग्रवाल को, लल्लू लाल रावत को बूथ स्तर पर लाभार्थी के लिए सचिन खरे, बृजेंद्र खंपरिया को, धर्मेंद्र तिवारी को टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए अमित सिंघई को, श्रीमती कविता रैकवार को, श्रीमती पूनम यादव को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला संभाग स्तरीय रैलियों के लिए अंकुर त्रिवेदी को, रामायण लोध को, संजय सुल्लरे को मीडिया प्रेस वार्ता के लिए दुर्गेश शिवहरे को, अजय पाठक को बाइक रैली के लिए भास्कर पाण्डेय को एवं केंद्रीय मंत्री के प्रवास के लिए कैलाश गुप्ता एवं प्रदीप मजूमदार को नियुक्त किया गया है। 
 

Created On :   27 May 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story